लखनऊः गोमतीनगर स्थित सीएसआई बिल्डिंग टावर के 203 नंबर फ्लैट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग किचन में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.
लखनऊः सीएसआई के एक फ्लैट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू - सीएसआई बिल्डिंग टावर के 203 नंबर फ्लैट में लगी आग
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सीएसआई बिल्डिंग के एक फ्लैट में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अंजना शर्मा के फ्लैट में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना में काफी सामान जल गया.
इसे भी पढ़ें- मंत्री श्रीकांत शर्मा का मायावती पर हमला, कहा-सीएए पर कांग्रेस की कर रही हैं पैरोकारी