लखनऊ : खेती में उत्तर प्रदेश के किसान अब अनूठे प्रयोग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड का एक ऐसा ही किसान (Bundelkhand, Uttar Pradesh) है जो गोमूत्र से खेती करता है. हरी सब्जियों की अच्छी पैदावार करता है. खेत में फास्फोरस की कमी को बेसन के घोल से दूर करता है और फसलों में लगने वाले कीटाणुओं को भगाने के लिए कीटनाशक के स्थान पर नीम के तेल का इस्तेमाल करता है. किसान धर्मेंद्र नामदेव का कहना है कि 'गोमूत्र से फसल की अच्छी पैदावार हो रही है. फास्फोरस की कमी बेसन से दूर कर रहा है और उससे उत्पादन क्षमता भी बढ़ रही है. यह अनूठा प्रयोग काफी काम आ रहा है. उनके दिमाग में बेसन के घोल के इस्तेमाल करने का आइडिया संस्कृत के एक ग्रंथ के एक श्लोक से आया और इसने अपना चमत्कार दिखाया.'
झांसी जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले किसान धर्मेंद्र ने रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल करने के बजाय प्राकृतिक उत्पादों का सहारा लेकर फसलों की ऐसे किस्म तैयार की है जो उनकी कमाई का बड़ा जरिया बन रही है और लोगों के आकर्षण का केंद्र भी. किसान धर्मेंद्र ने भिंडी की बड़े स्तर पर झांसी में खेती की है और सबसे खास बात है कि इस खेती के लिए उन्होंने सिर्फ गोमूत्र का ही इस्तेमाल किया है. फसलों के लिए जो फास्फोरस का इस्तेमाल करते हैं उसकी जगह धर्मेंद्र ने बेसन के घोल का इस्तेमाल करना शुरू किया और इसके चमत्कारिक परिणाम सामने आए. "ईटीवी भारत" से बातचीत में धर्मेंद्र ने बताया कि उनके इस तरह के अभिनव प्रयोग और उसकी सफलता को देखते हुए झांसी के कृषि विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में खेती करने का आमंत्रण दिया है.
उनका कहना है कि 'मैं उत्तर प्रदेश का ऐसा पहली किसान हूं जो सिर्फ गोमूत्र और फास्फोरस के साथ नीम के तेल का इस्तेमाल कर अपने खेत की फसलों की पैदावार कर रहा है और उत्पादन भी बढ़ा रहा है. खासकर इंसानों की सेहत के लिए ऐसी सब्जियां, दलहन और तिलहन काफी लाभदायक भी साबित हो रहे हैं. किसान धर्मेंद्र बताते हैं कि उन्होंने भिंडी की फसल पर पहली बार फास्फोरस के बजाय बेसन के घोल का इस्तेमाल किया और यह काफी अच्छा प्रयोग रहा. जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि फास्फोरस की तुलना में बेसन तो काफी महंगा पड़ता होगा तो फिर इसका क्या फायदा निकला? इस पर उनका कहना है कि ऐसा नहीं है. बेसन सस्ता पड़ रहा है. उसकी वजह है कि आधा लीटर पानी में सिर्फ 10 ग्राम बेसन ही घोलना है और उसका छिड़काव कर देना है वह फास्फोरस से ज्यादा असरकारक साबित हो रहा है. हमारी भिंडी 20 सेंटीमीटर की है वो भी काफी मुलायम और स्वादिष्ट.'