झांसी/मुरैना :14 दिन पहले झांसी से अपहरण कर लाए गए डॉक्टर गुरु बख्सानी के मामले में मुरैना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में झांसी पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इस पूरे मामले में मुरैना के आरोपी राम लखन ने बदमाशों के लिए गाड़ी उपलब्ध कराकर रात को छुपाने की व्यवस्था की थी. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी रामलखन को गिरफ्तार कर झांसी पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी से वो गाड़ी भी बरामद कर ली है जिसमें डॉक्टर को अपहरण कर लाए थे. वहीं झांसी पुलिस के अनुसार दो आरोपी दतिया जिले के और एक आरोपी शिवपुरी जिले का रहवासी है. एक आरोपी अज्ञात है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
अपहरणकर्ता गिरफ्तार
29 जनवरी को झांसी से मरीज दिखाने के बहाने बदमाशों ने डॉक्टर गुर बख्सानी का अपहरण कर लिया था. इसमें शिवपुरी जिले के रहने वाले राजवीर गुर्जर, दतिया के बादाम सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर के अलावा मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव के रहने वाले राम लखन सहित एक अज्ञात आरोपी भी अपहरण में शामिल थे. बदमाशों ने डॉक्टर का अपहरण कर उसे मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना गांव के जंगलों में रखा गया था. जहां से डॉक्टर किसी तरह से छूटकर भाग आया, जिसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो इन आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी बादाम सिंह, झांसी में चाय की दुकान चलाता था. जहां पर डॉक्टर रोज घूमने आता था. वहीं से इन लोगों ने इस डॉक्टर के अपहरण की योजना बनाई, लेकिन डॉक्टर के भागने से ये पूरी योजना धरी की धरी रह गई. एएसपी हंसराज के अनुसार इस मामले की जांच झांसी पुलिस कर रही है, इसलिए आगे की कार्रवाई वही करेगी.