उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा, लगातार दूसरे दिन बुजुर्ग की मौत - lucknow corona death toll

राजधानी लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दो दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.

कोरोना से बुजुर्ग की मौत
कोरोना से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Jun 6, 2020, 3:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना से हुई मौत के कारण हड़कंप मच गया. ऐशबाग निवासी एक बुजुर्ग ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. वहीं बीते शुक्रवार को बलरामपुर के पूर्व निदेशक की भी कोरोना से मौत हो गई थी.


कोरोना से बुजुर्ग की मौत
राजधानी में कोरोना से मौत थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक की मौत के बाद, एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. राजधानी में कोरोना वायरस से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. कोविड-19 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई थी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा किमृतक बुजुर्ग के परिजनों की जांच कराई जा रही है. बुजुर्ग के संपर्क में आए हुए सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details