लखनऊ:आईएसएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Avneesh Sharan)ट्विटर (Twitter)पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल से दिलचस्प वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों की मदद को हमेशा तत्पर रहने की सीख दी है. वहीं, इस वीडियो में एक लड़का सड़क किनारे बैठे फूल विक्रेताओं के बीच पानी की बोतल बांटता दिख रहा है. हालांकि, वीडियो की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स ने खासा पसंद किया और जमकर इसकी शेयरिंग की.
वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएसएस अधिकारी अवनीश शरण ने लिखा कि आपकी छोटी दयालुता किसी के दिन को खास बना सकती है. इस वीडियो में आप एक छोटे से बच्चे को हाथों में मिनरल वाटर का पैकेट लेकर जाते देख सकते हैं, जो चिलचिलाती गर्मी के बीच फूल विक्रेताओं को पानी की बोतल देते नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बच्चे से पानी की बोतल लेने के बाद एक बुजुर्ग महिला उसे आशीर्वाद देते भी देख रही है.