लखनऊः संदिग्ध परिस्थितियों में 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इस संबंध में एक लड़के पर लड़की को कॉल करके परेशान करने का आरोप लगाया है और उसकी आत्महत्या का मुख्य कारण बताया है.
लखनऊः किशोरी ने की आत्महत्या, परिजनों ने एक लड़के पर लगाया परेशान करने का आरोप - lucknow
लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने एक लड़के के खिलाफ किशोरी को कॉल करके परेशान करने का आरोप लगाया है.
![लखनऊः किशोरी ने की आत्महत्या, परिजनों ने एक लड़के पर लगाया परेशान करने का आरोप lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6928957-926-6928957-1587745011463.jpg)
मामला थाना क्षेत्र मडियांव अंतर्गत नौबस्ता का है. परिजनों ने लिखित रूप में थाना मड़ियांव में एप्लीकेशन दी है, जिसमें बताया है कि एक लड़का उनकी लड़की को फोन करके परेशान करता था. परेशान होकर हमारी लड़की ने आत्महत्या की है. वहीं परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी हम 1090 पर इस मामले को दर्ज करा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में ढील दी और आरोपी लड़के के हौसले बढ़ते चले गए.
पूरे मामले पर इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों की तरफ से मिली एप्लीकेशन के आधार पर हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कॉल डिटेल्स और एसएमएस चैटिंग की जांच की जा रही है. अबतक की जांच में सामने आया है कि 1 साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों तरफ से बात होती थी. वही परिजनों के द्वारा 1090 पर कोई मामला अबतक दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है.