उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : एक साल पहले मंदिर गई थी 13 वर्षीय बच्ची, घर नहीं लौटी - atariya police station sitapur

सीतापुर जनपद के अटरिया थाना इलाके में एक 13 वर्षीय बच्ची मंदिर के लिए घर से निकली थी. उसे गए करीब एक साल हो गया है, लेकिन वह अब तक घर नहीं पहुंची है. उसके लौटने की उम्मीद अब धीरे-धीरे धुंधली होती जा रही है. बच्ची के परिजन उसे ढूंढने की सभी मुमकिन कोशिश कर चुके हैं लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है.

एक साल पहले लापता हुई बच्ची की राह तकता सीतापुर का यह परिवार.

By

Published : May 14, 2019, 8:41 PM IST

लखनऊ :सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र का एक परिवार न्याय की आस में कानून के दरवाजों पर भटक रहा है. करीब एक साल पहले इनकी 13 वर्षीय बेटी लापता हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस से लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाने के बावजूद मासूम घर नहीं लौट सकी है.

एक साल पहले लापता हुई बच्ची की राह तकता सीतापुर का यह परिवार.

क्या है पूरा मामला

  • पिछले साल अप्रैल में मंदिर के लिए निकली थी 13 वर्षीय बच्ची.
  • उसके घर न लौटने पर परिजनों ने थाना अटरिया में दर्ज कराई गुमशुदगी.
  • मामले में एक शख्स को किया गया नामजद.
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • परिजनों के मुताबिक पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया.
  • इसके खिलाफ हाईकोर्ट में भी दर्ज कराया गया मुकदमा.
  • कोर्ट ने आरोपी को गिरफ्तार करने और बच्ची को ढूंढने का दिया आदेश.
  • इसके बावजूद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई.

मेरी बहन पिछले साल लापता हुई थी. उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया. हाईकोर्ट भी इस मामले में आदेश जारी कर चुका है. कोर्ट के आदेश की कॉपी भी मेरे पास है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

-दिलीप सिंह, लापता बच्ची का भाई

हम चार बार थाने जा चुके हैं. पुलिस उल्टा हमें धमकाती है. थानाध्यक्ष कहता है कि अगर यहां फिर से आए तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक साल गुजर गया, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं है. हमें तो यह भी नहीं पता कि वह जिंदा है भी या नहीं.

-शिवरानी, बच्ची की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details