लखनऊ :सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र का एक परिवार न्याय की आस में कानून के दरवाजों पर भटक रहा है. करीब एक साल पहले इनकी 13 वर्षीय बेटी लापता हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस से लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाने के बावजूद मासूम घर नहीं लौट सकी है.
क्या है पूरा मामला
- पिछले साल अप्रैल में मंदिर के लिए निकली थी 13 वर्षीय बच्ची.
- उसके घर न लौटने पर परिजनों ने थाना अटरिया में दर्ज कराई गुमशुदगी.
- मामले में एक शख्स को किया गया नामजद.
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
- परिजनों के मुताबिक पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया.
- इसके खिलाफ हाईकोर्ट में भी दर्ज कराया गया मुकदमा.
- कोर्ट ने आरोपी को गिरफ्तार करने और बच्ची को ढूंढने का दिया आदेश.
- इसके बावजूद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई.
मेरी बहन पिछले साल लापता हुई थी. उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया. हाईकोर्ट भी इस मामले में आदेश जारी कर चुका है. कोर्ट के आदेश की कॉपी भी मेरे पास है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.