लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व कम्युनल पोस्ट करने वाले 99 लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछले 24 घंटे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के ऊपर 9 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. वहीं 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अब तक कुल 65 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिसके तहत कुल 99 गिरफ्तारी हुई हैं.
लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 99 गिरफ्तार, 13,016 पोस्ट पर हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 99 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद अब लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व कम्युनल पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं.
जिसके बाद अब लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व कम्युनल पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई या की जा रही हैं. डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और कम्युनल पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अब तक कुल 13016 आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सोशल मीडिया पर किए जाने वाले 2186 पोस्टों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के तहत पोस्ट को हटाना, डायरेक्ट मैसेज के आधार पर पोस्ट को डिलीट करवाना, प्रोफाइल को हटाना शामिल है. इन तमाम कार्रवाई में 36 पोस्टों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय महानिदेशक के सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई है. अब तक कुल 13016 सोशल मीडिया पर किए जाने वाले आपत्तिजनक व कम्युनल पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
सबसे ज्यादा कार्रवाई ट्विटर पर की गई
तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो सबसे ज्यादा कार्रवाई ट्विटर पर की गई है. ट्विटर पर अब तक 1548 पोस्टों पर कार्रवाई की गई है. वहीं फेसबुक पर 595 यूट्यूब पर 43 कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 12 गिरफ्तार