प्रयागराज:लॉकडाउन में प्रदेश की ग्रीन व ऑरेंज जोन के जिलों की अधीनस्थ अदालतों को खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट सहित केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 14 मई को ग्रीन व ऑरेंज जोन की 49 अधीनस्थ जिला अदालतों में 2749 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से 988 मामले निस्तारित किए गए.