लखनऊः कोरोना वायरस के चलते लखनऊ जिला जेल से रविवार को 98 बंदियों को छोड़ दिया गया. पूरे देश में जेलों से बंदियों को छोड़ने का सिलसिला जारी है. जेलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक रिट याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने 23 मार्च को स्वयं संज्ञान लिया था.
कोरोना का कहर: लखनऊ जिला जेल से रिहा किए गए 98 बंदी - कोरोना वायरस का खतरा
कोरोना वायरस का खतरा अब जेलों में भी मडराने लगा है. जेलों में भीड़ कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई जेलों से कैदियों को छोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में लखनऊ जिला जेल से रविवार को 98 कैदियों को जमानत और पैरोल पर छोड़ दिया गया.
जेल से रिहा कैदी
7 साल से कम सजा वाले कैदी होंगे रिहा
सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में भीड़ कम करने के लिए सभी राज्यों को एक कमेटी बनाकर सात साल से कम सजा वाले कैदियों को जमानत और पैरोल पर छोड़ने के निर्देश दिए थे. लखनऊ जेल के सुपरिटेंडेंट पी. एन. पांडे ने बताया कि अब तक लखनऊ जेल से 98 बंदियों को छोड़ा जा चुका है और कुछ बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है. उन्हें भी जल्द छोड़ा जाएगा.