लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 37 जनपद में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. यूपी में 3306 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक संक्रमण से 8691 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 57,9,565 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
रिकवरी रेट 98%
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 3306 एक्टिव मामले हैं. यूपी में संक्रमण का रिकवरी रेट 98% है. उत्तर प्रदेश का एक ऐसा भी जिला हैं, जहां पर संक्रमण का एक भी सक्रिय मामला नहीं है.
कर्मचारियों को पहली डोज का मिलेगा अंतिम मौका
कोरोना वायरस पर नियंत्रण लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का पहला चरण पूरा कर लिया गया है. इसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. 15 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहली डोज लगाने का एक और अंतिम मौका दिया जाएगा. इसके बाद उन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी. जिनको पहली डोज लगाई जा चुकी है.
11, 12 और 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिस कर्मचारी, केंद्रीय सुरक्षा बल, सफाई कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी को वैक्सीन लगाई जानी है. आगामी 11, फरवरी 12 फरवरी और 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है.