लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौनिहालों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 98.4 फीसदी बच्चों का टीकाकरण (98 percent children in UP) कर दिया है. जबकि अभियान चलाकर छूटे बच्चों का टीकाकरण पूरा कराया जा रहा है. बतादें, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पांच साल तक के बच्चों को पोलियो, टिटनेस, टीबी, डिप्थीरिया, निमोनिया, जेई समेत दूसरी बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है.
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. आशा, एएनएम समेत दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में ईमानदारी से भूमिका अदा करने की अपील की गई है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अर्न्तगत एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 5716769 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसे पूरा करने के लिए समय-समय पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया ताकि बच्चों की सेहत संवारी जा सके.