लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मामले घट गए हैं, लेकिन वायरस की चेन ब्रेक नहीं हो रही है. वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की भी संभावना जताई है. मंगलवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 90 नए मरीज मिले. साथ ही तीन मरीजों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई. 24 घंटों में कोरोना के आंकड़ों की फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.
सोमवार को प्रदेश में 24 घंटे में 2 लाख 63 हजार 39 टेस्ट किए गए. इस दौरान 190 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 25 मरीजों की वायरस से जान चली गई. प्रदेश में 59 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 261 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. प्रदेश में वर्तमान में 3,046 एक्टिव केस हैं.
0.1 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. पिछले 24 घण्टे में राज्य में जहां पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.5 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर तीन हजार के करीब रह गई है. रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसद था जो अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गया था. वर्तमान में फिर से रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गया है.
55 जनपदों में दस से कम, 16 जनपदों में शून्य मामले
सोमवार कोराज्य के 16 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 55 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 4 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में 14 केस मिले. इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई.
मंगलवार सुबह मिले कोरोना के 90 नए मरीज, वायरस में तीन की ली जान - कोरोना के आंकड़े
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. मंगलवार की सुबह प्रदेश में कोरोना के 90 नए मरीज मिले, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश में हर रोज 6 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य
दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट की रही आफत
यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं अब डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तीसरी लहर के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. वहीं अब हर जिले में आरटीपीसीआर लैब बनाई जाएंगी.
5,900 बेड तैयार
कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुएबच्चों के इलाज के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. प्रदेश में 5900 बेडों की व्यवस्था हो गई है. अभी 40 जनपदों में आरटीपीसीआर लैब है. यह अब 75 जनपदों में होगी. इसमें से 11 लैब बन गई हैं. 118 ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. शेष लैब और प्लांट एक माह में शुरू हो जाएंगे.