लखनऊ :प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. संक्रमण दर में कमी और पेशेंट रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. गुरुवार सुबह कोरोना के 98 नए मरीज मिले. वहीं 5 संक्रमितों की जान चली गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.
बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार 473 टेस्ट किए गए. इस दौरान 208 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 55 मरीजों की पोर्टल पर मौत दर्ज की गई. इसमें 90 फीसद पुरानी मौते हैं. 56 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. मार्च के बाद 200 के करीब मरीज मिले. एक दिन में 302 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 3 हजार 666 एक्टिव केस रह गए हैं.
0.1 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.