उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंगलवार को मिले 98 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 185 हुए ठीक

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 98 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को लखनऊ में कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं कांटेक्ट रेसिंग के आधार पर 8366 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी जांच कराने पर 98 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

लखनऊ कोरोना अपडेट.
लखनऊ कोरोना अपडेट.

By

Published : Dec 22, 2020, 10:44 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 98 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को लखनऊ में कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं कांटेक्ट रेसिंग के आधार पर 8366 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी जांच कराने पर 98 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

लखनऊ कोरोना अपडेट.

गोमती नगर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

राजधानी लखनऊ में पाए गए 98 मरीजों में से सबसे ज्यादा मरीज गोमती नगर क्षेत्र में पाए गए हैं. गोमती नगर में 27, इंदिरा नगर में 25, अलीगंज में 11, चौक में 11, आशियाना में 14, विकास नगर में 10 मरीज पाए गए हैं.

होम आइसोलेशन में 1602 मरीज

राजधानी लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित गंभीर मरीजों को लेकर कार्रवाई करते हुए 67 रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को 49 रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. राजधानी लखनऊ में अब तक कुल 58,666 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया था, जिनमें से 57,064 मरीज ठीक हो गए हैं. वर्तमान में कुल 1602 कोविड-19 से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details