लखनऊ: कोरोना वायरस का बदलता स्वरूप घातक बना हुआ है. सोमवार को मार्च के बाद सबसे कम 2 मौतें दर्ज की गई हैं. बीते 24 घंटे में 2 लाख 28 हजार 866 से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 96 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं मरीजों की मौत की संख्या 2 रही. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. बता दें कि पिछले 66 दिन से कोरोना के केस कम हो रहे हैं. यहां एक दिन में 112 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 1576 एक्टिव केस रह गए हैं.
मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी से घटकर 2.88 फीसदी रह गया है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसदी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण की दर का औसत 1 फीसदी रहा. बीते 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 1586 रह गई है. रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गया है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.8 फीसदी रह गई है. राज्य के 31 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे हैं. वहीं 42 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे हैं. लखनऊ और सीतापुर में मरीज पाए गए हैं. यहां पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर कंटेन्मेंट जोन बनाने की सलाह दी गयी है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के 48 नए मरीज मिले, वायरस हो सकता है अधिक घातक