लखनऊः अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार काफी संजीदा है. जिसके चलते अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के तहत छात्र-छात्राओं के लिए 95 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बयान जारी करते हुए बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों में छात्रवृत्ति का वितरण 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा. नंदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के भुगतान स्वरूप देय धनराशि संबंधित छात्र-छात्रा के आधार सीडिंग के उपरांत ही सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति की पहली किस्त स्वीकृत - अल्पसंख्यक वर्ग
उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का विशेष ध्यान दे रही है. छात्रवृत्ति वितरण के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली किस्त के रूप में 95 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिसकी जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी है.
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण के लिए डाटा अग्रसारित करते समय जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में कोई डुप्लीकेसी न होने पाए. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जिन विद्यालयों और मदरसों के विरुद्ध छात्रवृत्ति के भुगतान में अनियमितताओं की शिकायत हो, उनमें छात्रवृत्ति की धनराशि की अनियमितता की संभावना होती हो तो ऐसे विद्यालयों, मदरसे के छात्र और छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान वास्तविक संख्या का सत्यापन कराने के बाद ही किया जाए. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की धनराशि के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में आती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी को पूर्ण रूप से जिम्मेदार माना जाएगा.