लखनऊ: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप देखने को मिल रहा है. ऐसे में जो लोग ब्रिटेन से वापस राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं, उनको ट्रेस कर उनकी जांच कराई जा रही है. राहत की बात यह है कि ब्रिटेन से वापस लौटे 93 लोगों की अब तक राजधानी लखनऊ में जांच कराई गई, जिनमें कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया है. हालांकि मेरठ में एक परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनको लेकर अध्ययन शुरू हो गया है.
मेरठ में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी है कि इनके शरीर को वायरस किस तरह से प्रभावित कर रहा है. यदि इस परिवार के सदस्यों के अंदर कोरोना का नया वेरिएंट है, तो यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक नई चुनौती होगी. ब्रिटेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचने वाले 364 यात्रियों ने राजधानी की भी चिंता बढ़ा दी है.
9 दिसंबर के बाद 130 लोग ब्रिटेन से पहुंचे लखनऊ
स्वास्थ्य विभाग को एयरपोर्ट से यह जानकारी मिली थी कि 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच 234 लोग ब्रिटेन से यात्रा का लखनऊ पहुंचे थे. वहीं 9 दिसंबर के बाद 130 लोग ब्रिटेन से यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से यात्रा का लखनऊ पहुंचने वाले 93 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
लखनऊ पहुंचने वालों की हो रही पहचान