उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में मंगलवार सुबह आए कोरोना के 9020 नए मामले - कोरोना के नए मरीज

राजधानी समेत राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. जहां एक ओर संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है. सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई है लेकिन अभी भी ये नाकाफी है.

corona update
corona update

By

Published : May 4, 2021, 8:18 AM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रोजाना हजारों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार सुबह 9020 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस बीच राहतभरी खबर ये है कि इससे ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है.

बता दें कि सोमवार को 29 हजार 192 लोग वायरस की चपेट में आए थे. वहीं 38 हजार 687 ने कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है. मंगलवार सुबह 9020 नए मामले मिले हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 85 हजार 832 एक्टिव केस हैं. ऐसे में सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है. इसके साथ ही करीब 93 हजार कंटेंमेंट जोन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना अपडेट:आज मिले 29192 नये मरीज, 288 की मौत

राजधानी में सरकार ने सोमवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने में सफलता हासिल की है. आम दिनों में जहां करीब 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होती थी वहीं सोमवार को 736 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. इसके बाद भी राजधानी के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. खासकर निजी कोविड मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है.

एरा इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में 250 के करीब ऑक्सीजन बेड पर मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रही है. वहीं नर्सिंग होम में ऑक्सीजन का संकट है. इसको लेकर रोजाना हंगामा हो रहा है. ऑक्सीजन प्लांट पर डॉक्टरों की पर्ची अनिवार्य होने से होम आइसोलेशन के मरीजों को सिलेंडर मिलने में दिक्कत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details