उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना जांच लिए 900 लिए जाने का यात्रियों ने किया विरोध - कोरोना अपडेट

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लखनऊ से बाहर जाने वाले और बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से आए हुए यात्रियों की करोना जांच भी की जा रही है. यात्रियों ने करोना जांच के नाम पर रुपए लिए जाने का विरोध किया.

लखनऊ एयरपोर्ट.
लखनऊ एयरपोर्ट.

By

Published : Feb 23, 2021, 5:46 PM IST

लखनऊः महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर लखनऊ जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रेलवे स्टेशन बस स्टॉप, एयरपोर्ट पर बाहर से आए हुए लोगों की सेंपलिंग कराने का निर्देश दिया है. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के नाम पर पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है. यात्रियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा है.

कोरोना जांच पर पैसों की वसूली.

कोरोना जांच के नाम पर पैसों की वसूली का आरोप

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आने में जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार बाहर से आने वाले यात्रियों का नाम पता नोट किया जा रहा है. विदेशों से आए सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. यात्रियों का आरोप है कि कोरोना जांच के लिए 900 रुपये प्रत्येक यात्रियों से लिया जा रहा है. दुबई से आए कई यात्रियों ने पैसे लिए जाने पर विरोध जताया.

जांच कराए बिना एयरपोर्ट से बाहर निकला यात्री

बताया जाता है कि दुबई से आया बिहार का 1 यात्री बिना कोरोना जांच कराए ही एयरपोर्ट से बाहर निकल गया. जानकारी होने पर सीआईएसफ की टीम ने यात्री को पकड़ लिया और उसे दोबारा एयरपोर्ट ले जाकर उसकी जांच कराई गई. यात्री ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे. इसकी वजह से बिना कोरोना जांच कराए बाहर निकल आया था. बाद में ऑनलाइन पेमेंट करवाई.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि निशुल्क की जा रही जांच

एयरपोर्ट पर सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम आने वाले आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम निशुल्क जांच कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लिया जा रहा चार्ज

अडानी एयरपोर्ट के प्रवक्ता अभिषेक जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार न्यू वर्ग डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम कोरोना जांच कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ही चार्ज लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details