लखनऊः महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर लखनऊ जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रेलवे स्टेशन बस स्टॉप, एयरपोर्ट पर बाहर से आए हुए लोगों की सेंपलिंग कराने का निर्देश दिया है. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के नाम पर पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है. यात्रियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा है.
कोरोना जांच के नाम पर पैसों की वसूली का आरोप
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आने में जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार बाहर से आने वाले यात्रियों का नाम पता नोट किया जा रहा है. विदेशों से आए सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. यात्रियों का आरोप है कि कोरोना जांच के लिए 900 रुपये प्रत्येक यात्रियों से लिया जा रहा है. दुबई से आए कई यात्रियों ने पैसे लिए जाने पर विरोध जताया.
जांच कराए बिना एयरपोर्ट से बाहर निकला यात्री