रायसेनः जिला प्रशासन ने मंडीदीप से करीब 900 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार भेजा. श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान श्रमकों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई. अपने गृह ग्राम लौट रहे मजदूर बेहद खुश नजर आए.
उत्तर प्रदेश और बिहार के 900 मजदूर लेकर रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
रायसेन जिला प्रशासन ने मंडीदीप से करीब 900 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना किया गया. श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.
श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक लाना और ट्रेन में बैठाना, उनके स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी. इतना ही नहीं अधिकारियों को मंडीदीप से लेकर ट्रेन में बैठाने तक श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे.
कलेक्टर के निर्देशानुसार श्रमिकों को मंडीदीप से रेड बसों के माध्यम से राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन लाया गया. जिला प्रशासन ने श्रमिकों को मास्क, भोजन के पैकेट तथा पेयजल भी उपलब्ध कराया. इसके बाद डॉक्टरों ने ट्रेन से जा रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया.