लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के नौ शिक्षकों का राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन किया है. वहीं वित्तविहीन विद्यालयों के आठ शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को पुरस्कृत करेगी है. राज्य सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय कमेटी की संस्तुति पर माध्यमिक विद्यालयों के 17 शिक्षकों का नाम राज्यपाल को भेजा गया था. राज्यपाल से इन सभी नामों पर सहमति मिल गई है.
लखनऊ: नौ शिक्षकों को राज्य अध्यापक और 8 को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित - lucknow news
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर 17 शिक्षकों को पुरस्कृत करेगी. योगी सरकार ने प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के नौ शिक्षकों का राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयन किया है. वहीं वित्तविहीन विद्यालयों के आठ शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा.
प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 9 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों के नौ शिक्षकों का नाम चयनित किया है. इनमें किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा की प्रधानाचार्य शालिनी अग्रवाल, डीएवी इंटर कॉलेज मऊ के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी, आर्य महिला इंटर कॉलेज वाराणसी की प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिभा यादव, जैन कन्या इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्य डॉ. कंचन प्रभा, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव, बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ के प्रवक्ता कृष्ण कुमार शुक्ला, कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर की सहायक अध्यापिका सरोज सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के सहायक अध्यापक राम प्रसाद गंगवार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद की सहायक अध्यापिका आदेश गंगवार का नाम शामिल है. इन्हें अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा.
वित्तविहीन विद्यालयों के 8 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
वित्तविहीन विद्यालयों के आठ शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन कानपुर के प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़ की प्रधानाचार्य डॉ. सोमवती शर्मा, स्वामी गोविंदा श्रम बालिका इंटर कॉलेज मिर्जापुर की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता द्विवेदी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, राम कृष्ण इंटर कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य सोमदेव सारस्वत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रवक्ता सुशील कुमार तिवारी, किसान इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रवक्ता डॉक्टर कमलेश्वर सिंह, वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत की अध्यापिका श्रीमती अनिता जोशी का चयन किया गया है.