उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डकैती करने वाले 9 गिरफ्तार, पुलिस ने स्थगित की प्रेस कांफ्रेन्स - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में फूड इंस्पेक्टर के घर में हुई डैकेती के खुलासे की बुधवार को तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे स्थगित कर दिया. पुलिस ने डकैती करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ में डकैती
लखनऊ में डकैती

By

Published : Nov 12, 2020, 1:13 AM IST

लखनऊ: चिनहट के मल्हौर चौकी इलाके में फूड इंस्पेक्टर के मकान में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के करीब पुलिस पहुंच गई है. बुधवार को चिनहट थाना परिसर में मामले के खुलासे की तैयारी की गई थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया. ऐसे में माना जा रहा है कि स्थानीय पुलिस कोर्ट की फटकार के बाद से जल्दबाजी में नहीं पड़ना चाहती.

परिवार को बंधक बनाकर हुई थी लूटपाट

बीते पांच अक्टूबर को मल्हौर चौकी इलाके के विकल्पखंड निवासी फूड इंस्पेक्टर उदय भान सिंह को परिवार सहित बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी. इस दौरान बदमाशों से संघर्ष में उन्हें चोटें भी आईं थीं. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि डीसीपी चारु निगम ने अपने स्तर से टीमें गठित की थी. इसमें पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस टीम ने 9 डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. आरोपियों की निशानदेही पर माल भी बरामद कर लिया गया है. बुधवार को चिनहट थाना परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाना था, लेकिन कुछ समय में ही अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर इसे स्थागित कर दिया गया.

बता दें कि कुछ समय पहले पुलिस के खुलासे पर कोर्ट ने सवाल खड़े किए थे. साथ ही जबाव-तलब किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस किसी भी खुलासे में जल्दबाजी से बच रही है. पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि डकैती के आरोप में अली हुसैन, मुख्तार अली उर्फ मोटा, जौहर अली, इफ्फतेखार, शमशाद अली, तालिब अली, जसीम अली, कमाल अली और नईम को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें, जेवरात,देशी तमंचा बरामद किया गया है. इसके साथ ही 32,600 रुपये नकदी भी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details