उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव, 9 थाना प्रभारियों को बदला गया - लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बदलाव

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 9 थाना प्रभारियों को बदला गया है. इसी के साथ अपराध पर नियंत्रण न करने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव

By

Published : Mar 18, 2023, 4:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों को बदला है. वहीं, आपराधिक घटनाओं पर अंकुश न लगा पाने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है. इसके अलावा एडीसीपी व एसीपी स्तर के अधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर ने पुलिस कमिश्नरेट के नौ थाना प्रभारियों को बदला है. इनमें चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा को महानगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, केशव तिवारी को महानगर से चौक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पारा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह को नाका का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, नाका थाना प्रभारी ब्रजेश द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सहादतगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा को लाइन हाजिर करते हुए उनकी जगह अंजनी कुमार मिश्र को सहादतगंज थाना प्रभारी बनाया गया है.


विनय कुमार सरोज को बीबीडी थाना प्रभारी, नीतीश कुमार श्रीवास्तव को थाना प्रभारी गुडंबा वहीं, आलोक राय को गुडंबा से पुलिस लाइन भेज दिया गया है. श्रीकांत राय को थाना प्रभारी पारा, प्रवीण कुमार सिंह को मदीगंज से थाना प्रभारी दुबग्गा, सुखबीर सिंह भदौरिया को दुबग्गा से पुलिस लाइन भेजा गया है. अतिरिक्त थाना प्रभारी कृष्ण नगर सुनील कुमार आजाद को मदेगंज थाना प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी अधिकारियों का भी तबादला किया है. एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह को एडीसीपी मध्य बनाया गया है. शशांक सिंह को एडीसीपी दक्षिणी बनाया गया है. दो सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. प्रकाश चंद्र अग्रवाल को यातायात से कैसरबाग व धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को यातायात की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी में 29 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, डीजीपी के PRO भेजे गए भर्ती बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details