उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, 9 पीसीएस अधिकारी इधर से उधर - 9 पीसीएस अधिकारी इधर से उधर

यूपी में बीते शुक्रवार को पांच आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे, वहीं बीते शनिवार को भी तीन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. बुधवार को भी देर रात 9 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 11:07 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बुधवार की देर रात 9 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. एसडीएम स्तर के इन अफसरों को निकाय चुनाव से पहले नई पोस्टिंग दी गई है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही अफसरों का तबादला किया जाता रहेगा, क्योंकि एक बार निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जा सकेगी. इससे पहले शासन ने 7 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया था. बताया जा रहा है कि तबादलों का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा. पिछले माह भी कई अधिकारियों के तबादले किए गये थे.

इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

- पीसीएस अधिकारी सौरभ शुक्ला SDM श्रावस्ती से SDM अंबेडकरनगर बनाए गए

- पीसीएस अधिकारी दीपक वर्मा SDM अंबेडकरनगर से SDM सुल्तानपुर बनाए गए

- पीसीएस अधिकारी शुभम श्रीवास्तव SDM प्रयागराज से SDM हापुड़ बनाए गए

- पीसीएस अधिकारी सुनीता कुमारी SDM हापुड़ से SDM कानपुर देहात बनाई गयीं

- पीसीएस अधिकारी दिग्विजय सिंह SDM हापुड़ से SDM श्रावस्ती बनाए गए

- पीसीएस अधिकारी सन्तोष उपाध्याय SDM ललितपुर से SDM हापुड़ बनाए गए

- पीसीएस अधिकारी रमेश कुमार SDM कानपुर देहात से SDM बांदा बनाये गए

- पीसीएस अधिकारी सुरभि शर्मा SDM बांदा से SDM कानपुर देहात बनाई गयी

- पीसीएस अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा SDM रायबरेली से SDM कानपुर देहात भेजे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details