उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में 9 कोरोना मरीजों की मौत, 580 नए मामले मिले

By

Published : Sep 26, 2020, 8:27 AM IST

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर अपने चरम पर है. शुक्रवार को 580 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया, जबकि कोरोना संक्रमित 9 लोगों की मौत हो गई.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लखनऊ में शुक्रवार को 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. सभी मरने वाले लखनऊ के निवासी हैं. इसके अलावा 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी के साथ लखनऊ में कुल कोरोना के सक्रिय मामले का आंकड़ा 8954 पहुंच गया है. वहीं अब तक 40433 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. ये सभी मरीज राजधानी लखनऊ के अलग-अलग कोरोना अस्पतालों में भर्ती थे, जहां इनका इलाज चल रहा था. बीते दिनों इनको संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. केजीएमयू की तरफ से इनकी मौत की पुष्टि की गई है.

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 653 हो चुका है. इस प्रकार मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शव को सौंपा जा रहा है. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. उसके साथ-साथ उन सभी परिजन जो लोग मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं, उन सभी के सैंपल लेने की व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details