लखनऊ: प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद मंगलवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं पर निर्णय लिया गया. दो जिलों में नगर निगम सीमा विस्तार, पांच जिलों में नगर पंचायत विस्तार और 9 नए नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीणों में 36 प्रतिशत पाइप पेय जल योजना से आच्छादित ग्रामों में पाइप पेयजल योजना के निर्माण के लिए 86 हजार करोड़ धनराशि का प्रारंभिक आकलन किया गया था. बुंदेलखंड में आर्सेनिक फ्लोराइड एवं जापानी एसीफ्लाईटिस से ग्रस्त समस्त ग्रामों को पाइपपेयजल योजना से आच्छादित किया जाना है.
परियोजना के स्कोप और वर्क और विजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर कुल नौ जनपदों में योजना के क्रियान्वयन हेतु डीपाआर तैयार कराए जाने हेुत चार सलाहकर प्रमुख का चयन किया गया. सलाहकार प्रमुख द्वारा डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के अधीन सेवायोजन प्रभाग में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा योजन अधिकारयों की उत्तर प्रदेश राज्य सेवा योजन अधिकारी सेवा नियमावली 2019 के संबंध में बदलाव किया गया है.