लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है. वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 9 मरीज पाए गए हैं. एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जहां फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.
यूपी में बुधवार को 1 लाख 84 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 21 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 14 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश का सर्वाधिक 9 करोड़ 12 लाख से ज्यादा टेस्ट किया गया. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, राजधानी लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. जबकि गाजियाबाद में 2 लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया.
ओमीक्रोन के 2 मरीज, 80 हजार निगरानी समिति अलर्ट
स्टेट कोविड सर्विलांस ऑफीसर डॉ विकाससेंदु के मुताबिक 17 दिसंबर को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है जोकि महाराष्ट्र राज्य से आए हुए हैं. विदेश यात्रा या ओमीक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांच चल रही है. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैंपल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब तक 3 चरणों में 89 सैंपल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैंपल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला है जबकि एक सैंपल खराब हो गया. वहीं, दूसरे चरण के 24 सैंपल का टेस्ट किया गया. इसमें 2 में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
530 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 211 हो गई है. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 530 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. वहीं, 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.