लखनऊः राजधानी में इन दिनों निवेश और नौकरी दिलाने के नाम पर हो रहे आर्थिक अपराध में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शहर के हजरतगंज से लेकर कई बड़े- प्रमुख स्थानों में ठगी के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अब थाना विभूति खंड में विश्वास ट्रेडिंग नाम की कंपनी के 6 निदेशकों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊः 'विश्वास' ने की 9.76 करोड़ की ठगी, इतने लोग कर रहे तलाश - विभूति खंड
राजधानी लखनऊ में निवेश के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के छह निदेशकों के खिलाफ अब तक 59 लोगों ने विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इन सभी की रकम को मिला दिया जाए तो 9.76 करोड रुपये की ठगी कंपनी ने की है.
![लखनऊः 'विश्वास' ने की 9.76 करोड़ की ठगी, इतने लोग कर रहे तलाश थाना विभूति खंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9504074-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
निवेश के नाम पर 9.76 करोड़ की ठगी
राजधानी लखनऊ में विश्वास ट्रेडिंग कंपनी ने 59 लोगों से 9.76 करोड़ की ठगी की है. निवेश के नाम पर हो रही ठगी में लोगों की मेहनत की जमा पूंजी डूब रही है. राजधानी की पुलिस इन मामलों को लेकर गंभीर भी है. विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के 6 निदेशकों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है.
कैसे हुई ठगी
विश्वास ट्रेडिंग ने बाराबंकी में कार्यालय खोला था. कंपनी का मुख्य कार्यालय विभूति खंड में बनाया गया था. यह कंपनी एक लाख रुपये पर 4% और 5 लाख निवेश करने पर 16% की दर से लाभ देने का लालच दिया था. इसके बाद 59 लोगों ने कंपनी में नौ करोड़ 76 लाख रुपये का निवेश कर डाला. शुरू में कंपनी ने कुछ लोगों को पैसे भी लौटाए लेकिन कंपनी ने अगस्त 2019 के बाद पैसा देना बंद कर दिया.