उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 8वीं क्लास के छात्र ने टीचर को मारा चाकू - lucknow crime news

लखनऊ के काकोरी में राम प्रसाद बिस्मिल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 8वीं क्लास का छात्र, टीचर को चाकू मारकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

concept image
concept image

By

Published : Feb 6, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 3:21 PM IST

लखनऊः शहर के काकोरी में स्थित राम प्रसाद बिस्मिल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 8वीं क्लास के छात्र ने टीचर को चाकू मार दिया. क्लास रूम के अंदर छात्र ने टीचर के गर्दन पर चाकू मार दिया. गंभीर रूप से घायल टीचर को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वारदात को अंजाम देकर छात्र फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.

8वीं क्लास के छात्र ने टीचर को मारा चाकू.

घटना काकोरी क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बसपा से पूर्व विधायक इरसाद खान का स्कूल है. इस घटना के बाद स्कूल के सभी छात्र और टीचर सहमे हुए हैं. सभी छात्रों और टीचरों ने स्कूल में आए पुलिस अधिकारियों से ऐसे छात्र की तत्काल रुप से गिरफ्तार करने की मांग की .

टीचरों ने कहा कि यदि इस तरह के माहौल के बीच छात्र की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सभी छात्रों और टीचरों के बीच भय का माहौल व्याप्त रहेगा. इस माहौल में छात्रों को पढ़ाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा. अब देखने वाली बात यह है कि छात्र की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है.

प्रधानचार्य वीसी भट्ट ने बताया कि छात्र थोड़ा सनकी टाइप का है. इसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है. काफी समय से बच्चे के माता-पिता को बुलाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है.

इंस्पेक्टर काकोरी घनश्याम सिंह से मिली जानकारी में पता चला है कि प्राथमिक जांच की जा रही है. कक्षा 8 के छात्र ने टीचर श्याम जी गुप्ता को चाकू मार कर घायल किया है लेकिन लिखित रूप में अभी तक शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 6, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details