लखनऊ :यूपी में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 88 नए मरीज मिले हैं. नए 88 मरीज मिलने के बाद यूपी में अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 25 हजार 448 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में बुखार के मरीजों की भरमार है. निजी लैब संचालक ऐसे माहौल में जमकर फायदा उठा रहे हैं. निजी पैथोलॉजी लैब संचालक डेंगू की जांच के लिए मनमाने पैसे वसूल रहे हैं.
संचारी रोग निदेशक डॉ. जीएस बाजपेयी के मुताबिक, नवंबर माह में 3 साल बाद डेंगू के केस आ रहे हैं. इसका कारण अक्टूबर माह के अंत तक बारिश होना रहा. ऐसे में लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है. घरों में कहीं जल जमाव हो, तो उसे तत्काल साफ कर दें. जिससे मच्छरों का लार्वा न पनप सके.
लखनऊ में मिले 22 नए मरीज
यूपी के फिरोजाबाद व मथुरा में डेंगू कहर बरपा रहा है. वहीं लखनऊ में भी बीमारी आफत बनी हुई है. शहर में जनवरी से अब तक 1642 मरीज हो गए हैं. इसके अलावा 52 हजार से ज्यादा घरों का निरीक्षण किया गया. बुधवार को लखनऊ में डेंगू के 22 नए मरीज मिले हैं.