उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में 98.6 फीसदी लोग कोविड-19 से हुए ठीक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आये 88 नए मामले - lucknow khabar

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय एक दिन में कुल 2,60,581 सैम्पल की जांच की गई है. अबतक की बात की जाए तो 6,18,53,252 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले आये हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आये 88 नए मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आये 88 नए मामले

By

Published : Jul 16, 2021, 8:30 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान सीएम योगी की कार्यकुशलता की चर्चा चारों ओर हो रही है. खुद पीएम मोदी ने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के प्रबंधन की तारीफ की है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले एक दिन में कुल 2,60,581 सैम्पल की जांच की गई है. अबतक की बात की जाए तो 6,18,53,252 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले आये हैं. वहीं 1,339 अभी भी एक्टिव केस हैं. करीब 1,118 लोग होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 24 घंटे में 140 लोग और अब तक कुल 16,83,691 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.

98.6 फीसदी लोग कोविड-19 से हुए ठीक

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 98.6 फीसदी लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसदी है. वहीं सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,243 क्षेत्रों में 6,48,405 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,60,343 घरों के 17,23,83,731 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करे तो 6,76,473 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक 3,32,12,075 लोगों को पहली डोज और 63,08,010 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. यानि अब तक कुल 3,95,20,085 डोजें दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी, कोरोना काल में किए कामों की दुनिया में हो रही प्रशंसा

इसके साथ ही शनिवार को बच्चों को पोलियो, डीपथीरिया और खसरा के टीके लगाये जा रहे हैं. अन्य प्रदेशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की स्टेशनों और हवाई अड्डों पर जांच किये जाने की व्यवस्था की गई है. अभी कोविड संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसलिए टीकाकरण के बाद भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना चाहिए.

सुरक्षित है सभी तटबंध

वहीं आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि अभी सभी तटबंध सुरक्षित हैं. अभी कहीं भी किसी भी तरह की चिंताजनक परिस्थिति नहीं है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मि.मी. औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 9.7 मि.मी. के सापेक्ष 1.03 फीसदी है. इस तरह प्रदेश में 1 जून 2021 से अब तक 180.09 मि.मी. औसत वर्षा हुई है. जो सामान्य वर्षा 228.9 मि.मी. के सापेक्ष 79 फीसदी है. प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जिलों में सर्च और रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 37 टीमे तैनात की गई है. 291 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई हैं. इसके साथ ही 126 मेडिकल टीमें लगाई गई हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा 152 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

इसे भी पढे़ं- योगी को मिल रही तारीफ पे तारीफ, मोदी के बाद नड्डा ने कही ये बड़ी बात

अब तक कुल 3,675 ड्राई राशन किट वितरित किए गए हैं. अब तक कुल 11,701 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं. प्रदेश में 330 बाढ़ शरणालय और 590 बाढ़ चौकी स्थापित की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 2 और अब तक कुल 142 पशु शिविर स्थापित किए गए हैं. विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 1704 और अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 75,795 है.

स्रोत : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ.प्र.

ABOUT THE AUTHOR

...view details