लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 86 चौराहे चिह्नित किए गए हैं. अब इन चौराहों को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बेहतर बनाने का काम होगा. ट्रैफिक सिस्टम बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की उपस्थिति में अफसरों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर करने पर चर्चा हुई और कार्य योजना बनाई गई.
परियोजना के तहत पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य तरह के काम भी होंगे. नगर निगम के स्तर पर स्मार्ट सिटी के तहत यह काम आगे होंगे और ट्रैफिक पुलिस के स्तर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: कार्यालय पर केक काटेंगी मायावती, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसके अंतर्गत लखनऊ के 86 चौराहों को चिह्नित किया गया है, जहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने का काम होगा. कौन सी गाड़ियां कहां खड़ी होंगी, इसके लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी. 100-100 मीटर पर अलग-अलग दायरे में इसको लेकर चिह्नित करने का काम होगा.