यूपी में कोरोना से जितनी मौतें हुईं, उनमें से 85 फीसद 41+ उम्र के - अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
यूपी में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मौत 41 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की हुई है. प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 85 फीसद मृत्यु 41 साल से ऊपर वालों की हुई है.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
By
Published : Jun 1, 2021, 7:31 PM IST
|
Updated : Jun 1, 2021, 10:44 PM IST
लखनऊ: प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण घट रहा है, लेकिन लगातार हो रहीं मौतें खौफ बढ़ा रही हैं. सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा जारी किया, जो चौंकाने वाले हैं. सरकार की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 85 फीसद मृत्यु 41 साल से ऊपर वालों की हुई है. यूपी में अब तक 16 लाख 92 हजार से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 20 हजार 676 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में कुल मौतों में 41 से 50 साल में 16.52 फीसद, 51 से 60 वर्ष में 25.27 फीसद व 61 वर्ष से ऊपर 43.94 लोगों की वायरस ने जान ली. ऐसे में 41 साल से ऊपर 85.73 लोगों की जान गई.
यूपी में 1,317 लोग कोरोना संक्रमित मिले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में 3,23,795 कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 1,317 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, 179 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट मार्च के बाद दर्ज हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में पॉजीटिविटी रेट 0.5 फीसद है. वहीं, कुल पॉजीटिविटी रेट 3.4 फीसद है. इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट की पॉजीटिविटी रेट 0.8 फीसद है.
कोरोना की चपेट में 16 लाख से ज्यादा लोग आये
प्रदेश में 32 हजार कोरोना के एक्टिव केस अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में मई के दूसरे सप्ताह में हर रोज एक लाख केस आने की आशंका थी. लेकिन ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट का फार्मूला यूपी में वायरस नियंत्रण में असरदार होता दिख रहा है. ऐसे में जहां 24 अप्रैल को एक दिन में 38 हजार 55 मरीज एक दिन में आए. वहीं, अब मंगलवार को 32 हजार 465 मरीज एक्टिव केस रह गए. इसमें से 18, 388 मरीज होमआईसोलेशन में हैं.
96.9 फीसद रिकवरी रेट यूपी में 30 अप्रैल को सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 89.5 फीसद घटकर 32,465 रह गई है. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 96.9 फीसद हो गई है.
1 करोड़ 83 लाख लोगों को लगी वैक्सीन अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया. प्रदेश में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी डोज लगाई जा रही है. अब तक 1 करोड़ 83 लाख 32 हजार 316 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.