उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिहार में वोट डालने जाना होगा आसान, शुरू हुई यह सेवा - उत्तर प्रदेश सरकार

यूपी और बिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यूपी रोडवेज ने बिहार राज्य के लिए बसें चलाने की कवायद शुरू कर दी है. यूपी से बिहार के लिए 85 बसों का संचालन होगा. ये बसें यूपी से बिहार के विभिन्न जनपदों के लिए चलेंगी.

up roadways
यूपी से बिहार के लिए चलेंगी बसें.

By

Published : Oct 23, 2020, 3:18 AM IST

  • लखनऊ: बिहार के जो लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं, उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी है. बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यूपी के पांच जनपदों में रहने वाले लोग यदि अपना वोट डालने बिहार जाना चाहते हैं तो उन्हें रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध होगी. इन पांच जनपदों में लखनऊ भी शामिल है. बिहार के काफी लोग लखनऊ में रहते हैं. ऐसे में बस संचालन शुरू होने से उन्हें आवागमन में आसानी होगी. उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच बस परमिट, रूट, किराया और समय सारिणी तय कर दी गई है. प्रयोग के तौर पर 21 अक्टूबर से बसों का संचालन शुरू हो गया है. एक सप्ताह बाद समीक्षा कर स्थाई रूप से इन दोनों राज्यों के बीच बस सेवा प्रारंभ हो जाएगी.

    इन जगहों से बिहार के लिए चलेंगी बसें
  • लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से वाराणसी, गया वाया औरगांबाद.
  • आजमगढ़ क्षेत्र से बलिया से बक्सर वाया फेफना, बयानी, बलिया से छपरा, बलिया से पटरा.
  • गाजियाबाद क्षेत्र से पटना, किशनगंज, नालंदा व बक्सर.
  • गोरखपुर क्षेत्र से छपरा, सिवान, मोतिहारी, रक्सौल, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज.
  • वाराणसी क्षेत्र से डेहरी, भभुआ, बक्सर, गया, पटना, औरगांबाद.

    685 रुपये में गया का सफर
    अस्थाई परमिट पर आलमबाग बस स्टेशन से बिहार के गया तक गुरुवार से प्रयोग के तौर पर बसों का संचालन प्रारंभ हुआ है. प्रतिदिन आलमबाग से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर रात नौ बजे गया पहुंचेगी. दोनों बस स्टॉपेज के बीच 606 किलोमीटर की दूरी के लिए प्रति यात्री 685 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.

    दोनों राज्यों में बनी सहमति
    लॉकडाउन में बिहार की बस सेवा बंद की गई थी, जिसे फिर से शुरू किया गया है. बिहार की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. अब सब कुछ सही हो गया है. दोनों राज्यों के बीच सहमति बन गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद बस संचालन शुरू किया गया है. दोनों राज्यों के बीच बस संचालन शुरू करने के संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details