लखनऊः शासन की स्थायी नीति के अंतर्गत इस गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के विभिन्न कारागारों में निरुध्द लम्बी सजा के कुल 83 बन्दियों की रिहाई के आदेश जारी किए गए हैं. कारागार मुख्यालय को राज्यपाल का आदेश प्राप्त हुआ. वहीं लखनऊ के नारी बंदी निकेतन से पात्र 30 में से कुल 24 महिला कैदियों की रिहाई की जा चुकी है. रिहाई के पश्चात ये महिलाएं नारी बंदी निकेतन की प्रभारी अधिक्षक नयनतारा बनर्जी के साथ राजभवन जाकर माननीय राज्यपाल महोदय से मिलीं. राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर इन महिलाओं को शॉल और अन्य उपहार भेंट किया. साथ ही उनके सुखद जीवन की कामना युक्त संदेश दिया.
महिलाओं से लिया वचन
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल के आदेश मिलने के बाद 83 बंदियों की गुरुवार को रिहाई हुई. इसमें लखनऊ की नारी बंदी निकेतन की 24 महिला शामिल हैं. रिहाई के बाद राज्यपाल ने महिलाओं से यह वचन भी लिया कि वह अब भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगी. शेष जीवन में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए पुनर्वास हेतु सीखे गए कार्यों से धनोपार्जन करके पालन पोषण करेंगी.