लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस भयानक रूप ले चुका है. पिछली बार की तुलना में 30-50 गुना वायरस आक्रामक है. ऐसे मे संक्रमण जहां तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. शनिवार को मरीजों के संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला जारी रहा. सुबह तक हुई जांच में 8,200 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं पांच की कोरोना वायरस ने जान ले ली.
सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं. बेहद जरूरी हो, तभी बाहर निकलें.
अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार
शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. हर रोज आ रहे हजारों मरीजों से गंभीर मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड के लिए तीमारदार मरीज को लेकर भटकने को मजबूर हैं. उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. इलाज के अभाव में हर रोज कई मरीजों की जान जा रही है.
ये भी पढ़ें:यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 34,626 नए मामले, 332 मौतें
ऑक्सीजन प्लांट पर डॉक्टरों की पर्ची मांगी जा रही है. ऐसे में तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए डॉक्टर की पर्ची जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है.