उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट कमांडेंट समेत दो लोगों के खाते से उड़ाए हजारों रुपये - लखनऊ में साइबर अपराध

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने दो लोगों के खातों से पैसे निकाल लिए. दोनों ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 5, 2021, 10:48 PM IST

Updated : May 5, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी में जालसाजों ने लेफ्टिनेंट कमांडेंट समेत दो लोगों के बैंक खाते से करीब 82 हजार रुपये निकाल लिए. इस बात की जानकारी पाते ही पीड़ितों ने अपनी शिकायत थाना पहुंचकर दर्ज कराई है. पीड़ितों का कहना है कि जब मोबाइल फोन पर ट्रांजेक्शन मैसेज मिला, तब उन्हें इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हासिल हुई. तभी दोनों पीड़ितों ने चिनहट और गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट इलाके के मल्हौरी निवासी विनाेद श्रीवास्तव का बेटा आशीष सेना में लेफ्टिनेंट कमांडेंट के पद तैनात है. आशीष ने कुछ समय पहले ही आरबीएल बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था. इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर जालसाज की कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी राहुल के तौर पर पेश किया. जालसाज ने वैरीफिकेशन करने का दावा करते हुए आशीष के अकाउंट की डिटेल हासिल कर लीं. इसके बाद खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिए.

इसे भी पढ़ेंः CM के आदेश को निजी स्कूल दिखा रहे ठेंगा, चला रहे ऑनलाइन कक्षाएं


वहीं दूसरी ओर गोमतीनगर विश्वासखंड तीन निवासी सुमित शर्मा के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगों ने दो बार में करीब 10 हजार रुपये पार कर दिए. इस पर पुलिस ने सायबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर कार्रवाई करने बात कही है.

Last Updated : May 5, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details