उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

By

Published : Apr 18, 2020, 11:37 AM IST

यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 82 नए मरीज सामने आए. इससे प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 931 पहुंच गया. नए मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ के मरीज शामिल हैं.

lucknow news
उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 1062 कोरोना सैंपल की जांच की. इनमें 82 कोरोना के नए मरीज सामने आए है, जिनमें लखनऊ से 53, आगरा से 26 और सीतापुर से 3 मरीज शामिल हैं. लखनऊ में भर्ती 53 पॉजिटिव सैंपल में कई महिला पुरुष हैं. आगरा से सामने आए 26 मरीजों में से 8 महिला और 18 पुरुष हैं.

सभी को आगरा जिले के एसएनएमसी और लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कर आईसोलेट किया गया. प्रदेश भर में होम क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10,841 है. इसके साथ ही 1025 मरीजों को प्रदेश भर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details