उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 82.67 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उपस्थित - लखनऊ बीएड परीक्षा

रविवार को उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020 सकुशल संपन्न हो गई. प्रदेश के 73 जनपदों में 14 नोडल केंद्र , 4 उपनोडल केंद्र बनाए गए थे. 1089 केंद्रों पर कुल 4,31,904 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें 3, 57,0 64 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.67 रहा.

बीएड परीक्षा में 82.67% परीक्षार्थी हुए शामिल.
बीएड परीक्षा में 82.67% परीक्षार्थी हुए शामिल.

By

Published : Aug 10, 2020, 1:34 AM IST

लखनऊ : रविवार को उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020 सकुशल संपन्न हो गई. उत्तर प्रदेश की स्टेट जोनल अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रदेश के 73 जनपदों में 14 नोडल केंद्र और 4 उपनोडल केंद्र बनाए गए थे. 1089 केंद्रों पर कुल 4,31,904 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिसमें से 3, 57,0 64 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. प्रदेश में उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.67 था. वहीं राजधानी लखनऊ में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 30394 थी. इसमें सुबह की पाली में 23142 और शाम की पाली में 23127 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

इन परीक्षार्थियों में कई नेत्रहीन भी सम्मिलित हुए थे, जिन्हें नियमानुसार परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त समय देते हुए श्रुति लेखक भी उपलब्ध कराया गया. वहीं पूरे प्रदेश में चार अभ्यर्थी ऐसे पाए गए, जिनका शारीरिक तापमान सामान्य से अधिक था. इस कारण उन्हें आइसोलेट कक्ष में बैठाकर परीक्षा संपन्न करवाई गई. कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा के सभी प्रोटोकोल और निर्देशों का कठोरता से पालन करवाया गया.

वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. पूरे प्रदेश के सभी केंद्रों पर हो रही परीक्षा पर लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित किए गए कमांड नियंत्रण कक्ष की सहायता से कड़ी नजर रखी गई. हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मेरठ के अंदर एक महिला अभ्यर्थी द्वारा फर्जी प्रवेश पत्र की सहायता से परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास किया गया था. इसके बाद संबंधित स्थानीय अधिकारियों ने यह सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय को दी. मिलान के बाद वह प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details