लखनऊ: बीएड की फर्जी डिग्री पर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में नौकरी कर रहे 812 सरकारी शिक्षकों को हटा दिया गया है. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह पटेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्ति करते हुए एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए.
यह है मामला
आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की वर्ष 2005 की बीएड की डिग्रियों पर करीब 812 शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह पटेल ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि हाईकोर्ट ने 26 फरवरी को जारी अपने आदेश में उनके दस्तावेजों को और नियुक्ति को गलत ठहराया है.
फर्जी मार्कशीट पर काम कर रहे प्राइमरी स्कूलों के 812 शिक्षक गए हटाए - 812 सरकारी शिक्षकों को हटाया गया
बीएड की फर्जी डिग्री पर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नौकरी कर रहे 812 शिक्षकों को हटा दिया गया है. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह पटेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्ति करते हुए एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए.
फर्जी मार्कशीट का मामला.
कार्रवाई के दिए गए हैं निर्देश
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह पटेल के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि इन शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए. अगर अध्यापक जिले से जिले में स्थानांतरित हो गए हैं तो संबंधित बीएसए को इसकी जानकारी दें. बता दें, हाईकोर्ट के आदेश से पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग 201 शिक्षकों की सेवा समाप्त और 199 के खिलाफ एफआईआर करा चुका है.