लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. संक्रमण को रोकने के लिए 80 टीमें पूरे जिले में उतारी जाएंगी. स्मार्ट सिटी की बैठक में कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सभी अधिकारियों को प्रोटोकॉल के पालन कराने के दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
स्मार्ट सिटी बैठक में शामिल हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य तीन श्रेणियों में बांटा गया है. सभी श्रेणियों में प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पालन होगा. प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने के लिए थाना स्तर पर पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग की 6-6 सदस्यीय 2 टीमें लगाई जाएंगी. ऐसी कुल 80 टीमें पूरे जिले में काम करेंगी.