लखनऊ: मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गौरा गांव में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 8 साल के मासूम में मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. मासूम को एक हफ्ते पहले मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने पर सीएमओ की फटकार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.
लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में 1 हफ्ते से भर्ती 8 वर्षीय मासूम अमन उर्फ सनी ने मंगलवार सुबह 4:00 बजे दम तोड़ दिया. अमन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की सूचना मिलने के बाद मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद भी गौरा गांव पहुंचे. मामला लखनऊ के मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गौरा गांव का है. जहां बीते 31 अक्टूबर को एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे.
लखनऊ में फूड पॉइजनिंग से 8 साल के बच्चे की मौत, कई अन्य बीमार - up news in hindi
लखनऊ में फूड पॉइजनिंग (Food poisoning in Lucknow) के चलते एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे का इलाज 31 अक्टूबर से किया जा रहा था.
Etv Bharat
बर्थडे पार्टी में खाना खाने (Food poisoning in Lucknow) के बाद 90 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जबकि 20 से ज्यादा लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज से बलरामपुर और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया था. मामला लखनऊ के मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गौरा गांव का है. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- झांसी रेलवे स्टेशन के पास टूटा रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरी मालगाड़ी