उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने वाले 8 दुकानदार गिरफ्तार, फर्जी पुलिसवाला भी चढ़ा हत्थे - 8 shopkeepers who offered Namaz collectively in Haridwar arrested

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस एक्टिव हैं. पुलिस ने साप्ताहिक पीठ बाजार में रात के समय सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 8 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक और मामले में पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से यूपी पुलिस की वर्दी में घूम रहे फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
8 दुकानदार गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2022, 10:50 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हर सप्ताह लगने वाले पीठ बाजार में रात के समय सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 8 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी लोगों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है. दरअसल, शिवालिक नगर क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक पीठ में जमात बनाकर नमाज पढ़ने के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की थी. कांवड़ के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें तत्काल मौके पर जाकर गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में अभी आठ लोगों का चालान कर दिया.

रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर नमाज पढ़ रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस पर एतराज जताया. जिसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में- मोहम्मद निजाम (पुत्र रिजवान), नसीम पुत्र (शकूर), सज्जाद अहमद (पुत्र ताहिर), मुरसलीन (पुत्र अली हसन), अशरफ (पुत्र अली हसन), अशरफ असगर, मुस्तफा (पुत्र अली हसन उम्र 35 वर्ष) शामिल हैं.

ये सभी लोग मोहल्ला पांवधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के रहने वाले हैं. इनके साथ ही इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार को भी गुरुवार को जमानत पर छोड़ा गया है. पकड़े गए सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि दोबारा इस तरह की हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं-सहारनपुर में हजरत मौलाना सैयद मुकर्रम का इंतकाल, सुपुर्द-ए-खाक में उमड़े हजारों लोग

यूपी पुलिस की वर्दी में पकड़ा गया बहरूपिया: एक और मामले में पुलिस ने कांवड़ मेले में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे संत कबीरनगर निवासी एक युवक को ‌गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कांवड़ यात्रियों पर रौब दिखाने के लिए एयर पिस्टल भी वर्दी में लगाई हुई थी. तलाशी लेने पर उससे उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी ID कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ मेले में भीड़ के चलते हरकी पैड़ी चौकी पुलिस की एक टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इस बीच हरकी पैड़ी के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने दिखा. उसने एयर पिस्टल भी लगाई हुई थी. उसके हाव-भाव से वो संदिग्ध लग रहा था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. हरकी पैड़ी चौकी पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने पहले सिपाहियों पर खुद को पुलिस वाला बताकर रौब जमाया. उसका यह रौब ज्यादा देर नहीं टिका.

पूछताछ में पता चला कि वो फर्जी पुलिसकर्मी है. तलाशी के दौरान उसके पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आई-कार्ड बरामद हुआ है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मोहर पाल यादव उर्फ बिशन पाल उर्फ बिशना उर्फ विष्णु निवासी श्याम मंदिर कुशावली थाना याद नगर जिला संतकबीर नगर बताया है. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details