लखनऊ: लखनऊ विधानसभा के सामने दिल दहला देने वाली घटना होने के बाद यूपी पुलिस एक्शन में है. महिलाओं की शिकायत न सुनने के मामले में अमेठी के जामो थाना के इंस्पेक्टर रतन सिंह, बीट दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं विधानसभा क्षेत्र के एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत, महिला कांस्टेबल वंदना और यशोदा को भी निलंबित कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि राजनितिक साजिश के तहत महिलाओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया गया था, जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल और AIMIM के नेता कादिर खान शामिल हैं.
लखनऊ: विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश मामले में 8 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर अमेठी जिले की रहने वाली दो महिलाओं ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. इस मामले में लखनऊ और अमेठी के कुल 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
अमेठी पुलिस से न्याय न मिलने पर शुक्रवार को अमेठी जिले की दो महिलाओं ने लखनऊ विधानसभा के सामने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस अब एक्शन में दिखाई दे रही है. अभी तक इस मामले में अमेठी और राजधानी लखनऊ के 4-4 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है. इनमें हजरतगंज की दो महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं.
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कांग्रेस नेता अनूप पटेल और AIMIM नेता कादिर के उकसाने के बाद दोनों महिलाएं साफिया और गुड़िया लखनऊ आयी थीं. इन महिलाओं के साथ आसमा और सुल्तान भी आए थे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत महिलाओं को विधानसभा के सामने आत्मदाह के लिए उकसाया गया था. मामले में दोनों नेताओं और महिलाओं को लखनऊ लेकर आने वाले उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही कादिर खान और आसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है.