लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवार्डसे नवाजा जाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर इन सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं इस अवार्ड से नवाजा जाना इन पुलिसकर्मियों के लिए गर्व का क्षण होगा.
UP के 8 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड - उत्तर प्रदेश पुलिस
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. यह अवार्ड उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जो वीरता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य करते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस
वहीं प्रदेश के डीजीपी के द्वारा 658 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह देने की घोषणा की गई है. गैलेंट्री अवार्ड पाने वाले पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार अपने ड्यूटी के दौरान वीरता दिखाने के लिए दिया जाता है. वहीं इस बार प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिनमें प्रमुख रूप से एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और बागपत के एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह का नाम शामिल है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. यह अवार्ड उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जो वीरता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य करते हैं. प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, बागपत के एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह, डिप्टी एसपी बृजेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, अमित कुमार, एसआई सुनील कुमार व विनय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल रतन सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं पुलिस कर्मियों के साथ 658 पुलिसकर्मियों को डीजीपी के द्वारा विशेष प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जाएगा.
Last Updated : Jan 25, 2021, 8:11 PM IST