उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोग घायल - lucknow latest news

यूपी की राजधानी लखनऊ में 3 अलग-अलग हादसों में 8 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में भिड़े टैंकर सहित तीनों ट्रकों को बाहर निकलवाया.

दुर्घटना.
दुर्घटना.

By

Published : Dec 4, 2020, 8:39 PM IST

लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को तीन अलग-अलग हादसों में एक दर्जन वाहन टकरा गए, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपस में भिड़े वाहनों को बाहर कराया और सभी घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया.

सर्दी के मौसम में पहली बार शुक्रवार को पड़ा कोहरा आफत लेकर आया. क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन हादसों में एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजमार्ग पर बना रहा अफरा-तफरी का माहौल


लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शेरी गांव के पास लखनऊ से तेजाब लेकर प्रयागराज जा रहे टैंकर में पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे टैंकर में लदा तेजाब तेजी से बहने लगा. तेजाब को बहता देख ट्रक के ड्राइवर दिनेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में भिड़े टैंकर सहित तीनों ट्रकों को बाहर निकाला. भारी मात्रा में सड़क पर तेजाब रहने से कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन करते हुए एक तरफ से वाहनों को आने-जाने के लिए खोल दिया. सड़क पर तेजाब गिरने से 4 घंटे तक राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ में आपस में टकराईं तीन कारें, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details