लखनऊ: जिले में पिछले 9 दिन से चल रहे NRC और CAA के खिलाफ धरने में शनिवार को पुलिस ने घंटाघर से पूजा शुक्ला समेत 8 लड़कों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कई दिनों से चल रहे अवैध धरने में आज कुछ लोगों द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की गई, जिसके चलते कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ: घंटाघर पर धरना दे रही पूजा शुक्ला समेत 8 गिरफ्तार - लखनऊ ताजा समाचार
राजधानी लखनऊ में NRC और CAA के खिलाफ पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. जहां शनिवार को पुलिस ने घंटाघर से पूजा शुक्ला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते एडिशनल डीसीपी.
जानिए एडिशनल डीसीपी ने क्या कहा
- विकास चंद्र त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि थाना ठाकुरगंज में बिना अनुमति के पिछले कई दिनों से धरना चल रहा है.
- जिसमें बिना अनुमती के शुक्रवार को एक जुलूस भी निकाला गया.
- जुलूस की वीडियोग्राफी कराकर इसकी एफआईआर थाना ठाकुरगंज में पंजीकृत कराई गई है.
- जिसमें एक महिला समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से भी आकर एक युवक यहां धरने में शामिल था.
- युवक को गिरफ्तार किया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है कि कितने दिनों से वह यहां धरने में शामिल था.
Last Updated : Jan 25, 2020, 7:17 PM IST