लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस (Corona Viras) फिलहाल नियंत्रित है, लेकिन डेंगू ने कहर बरपा रखा है. शुक्रवार को प्रदेश में मजह 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जबकि डेंगू से 308 लोग ग्रसित पाए गए.
शुक्रवार को यूपी में एक लाख 80 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 8 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी पहला राज्य है जहां देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 32 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया. वहीं, लखनऊ में डेंगू के 32 केस रहे. इस दौरान शाम को अस्पतालों की इमरजेंसी फुल रही.
UP CORONA UPDATE: प्रदेश में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, डेंगू से 308 बीमार - कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस (Corona Viras) के केस लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन डेंगू ने अस्पतालों के बेड फुल कर रखे हैं.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान भी जोरों पर है. यहां 31 दिसंबर तक तय उम्र के सभी लोगों को पहली डोज से कवर करने का लक्ष्य तय किया गया है. शुक्रवार को राज्य में कुल वैक्सीनेशन 13 करोड़ पार कर गया. शुक्रवार को 12,600 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया है. इसमें 12,610 सरकारी व 90 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इन पर शाम तक 8 लाख के अधिक डोज लगाई गईं. ऐसे में कुल टीकाकरण 13 करोड़ पार हो गया. यह देश में सर्वाधिक है. देर शाम तक पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट हो जाएगी.
66.14 फीसद को लगी पहली डोज़
उधर, 18 वर्ष से अधिक 66.14 फीसद के अधिक आबादी टीकाकरण की पहली डोज से कवर हो गई है. साथ ही दूसरी डोज 21.51 फीसद से ज्यादा को लग गई. यह कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार होगा. यूपी में कुल डोज अब जहां 13 करोड़ पार हो गई. पहली डोज का आंकड़ा अब 9 करोड़ 78 लाख पार कर गया है. वहीं, दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 3 करोड़ 21 लाख पार कर गई.