उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के 8 नए मरीज, डेंगू-मलेरिया का भी बढ़ा रिस्क

कोरोना का कहर कुछ कम हो ही रहा था कि सूबे में डेंगू-मलेरिया ने दस्तक दे दी है. लखनऊ समेत कई शहर बुखार से तप रहे हैं. वहीं, गुरुवार सुबह कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं.

By

Published : Sep 2, 2021, 8:02 AM IST

कोरोना के 8 नए मरीज
कोरोना के 8 नए मरीज

लखनऊ: राज्य में कोरोना के संक्रमण में कमी आ रही है. जबकि डेंगू-मलेरिया का रिस्क बढ़ गया है. साथ ही स्क्रबटाइफस बैक्टीरिया भी हमला बोल रहा है. मथुरा में स्क्रबटाइफस और फीरोजाबाद में डेंगू ने कहर मचा रखा है. इसके अलावा लखनऊ समेत कई शहर बुखार से तप रहे हैं. वहीं गुरुवार सुबह कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं.


राजधानी में बुधवार को 24 घंटे में दो लाख 8 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. इस दौरान 19 नए मरीज मिले जबकि 20 डिस्चार्ज किए गए. साथ ही इलाज के दरम्यान दो मरीजों की जान भी चली गई. यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़, 25 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस पाए गए.

250 एक्टिव केस
कोरोना के अब 250 एक्टिव केस रह गए हैं. यही आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 357 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. वहीं, 50 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.

27 जिले कोरोना मुक्त

प्रदेश के 23 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह हैं

  • अलीगढ़
  • बागपत
  • बांदा
  • बिजनौर
  • एटा
  • फर्रुखाबाद
  • फतेहपुर
  • गोंडा
  • हमीरपुर
  • हरदोई
  • कानपुर देहात
  • महोबा
  • मऊ
  • मुजफ्फरनगर
  • रामपुर
  • संतकबीरनगर
  • शाहजहांपुर
  • उन्नाव
  • बलरामपुर
  • चित्रकूट
  • पीलीभीत कोरोना मुक्त हैं. इसके अलावा अमेठी, बस्ती, देवरिया, जौनपुर, सीतापुर में भी एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया है. कुल 27 जिलों में एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं बचा है.

    घट-बढ़ रहे मरीज
    एक अगस्त को 36 मरीज मिले थे, वहीं दो अगस्त को 25, तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं माह में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को ही हुई हैं. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले. 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले, 17 अगस्त को 27 मरीज मिले, 18 अगस्त को 29 केस, 19 अगस्त को 26 केस रहे. वहीं 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7 व 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 केस, 29 को 15, 30 को 21, 31 को 19 केस मिले. वहीं एक सितम्बर को 19 मरीज मिले.


    इन राज्यों में अलर्ट

    जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और केरल हैं.

    अब सिर्फ 0.001 फीसद पॉजिटीविटी रेट

    मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.36 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.001 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी एक फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

    98.7 फीसद पर रिकवरी रेट

    30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 250 के करीब रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

    7 सितम्बर से चलेगा अभियान
    अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बारिश में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ गया है. वहीं तीसरी लहर की भी आशंका है. ऐसे में 7 सितम्बर से 16 सितंबर तक राज्य में विशेष अभियान चलेगा. इसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कोरोना व टीबी के संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों को खोजा जाएगा. बुखार के मरीजों का ब्योरा जुटाया जाएगा. वहीं कोरोना काल में जिन बच्चों का रूटीन टीकाकरण नहीं हुआ, उनकी लिस्टिंग की जायेगी. इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई हैं. इसका ब्योरा जुटाया जाएगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details